शनिवार, 13 फ़रवरी 2016

रोहित वेमुला के बाद "कन्हैया कुमार" ?

रोहित वेमुला के बाद "कन्हैया कुमार" ?

कन्हैया कुमार ने उस देशद्रोही जुलूस और आयोजन के विरुद्ध इस तरह का पर्चा बँटवा कर देशद्रोही नारे का विरोध किया था पर उसे ही देशद्रोह के आरोप में गिरफ्तार कर लिया गया ।
एबीवीपी के दबाव में की गई इस कार्यवाही को इसलिए किया गया क्युँकि उसने कैम्पस में इनकी गुंडई रोक रखी थी । देशविरोधी नारे लगाने वाले काश्मीरी छात्रों को पुलिस अभी तक गिरफ्तार नहीं कर रही क्युँकि इनकी "महबूबा" नाराज हो जाएँगी तो सत्ता की मलाई कैसे चाटी जाएगी काश्मीर में ।

देशद्रोह पर दोगलापन

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

लोकप्रिय पोस्ट