बुधवार, 17 फ़रवरी 2016

डॉ.बाबासाहेब अम्बेडकर के बारे में दुनिया क्या कहती है-

अमेरिका:-"बाबासाहेब हमारे देश मे जन्मे होते तो हम उन्हें सूर्य कहते।"
-राष्ट्रपति ओबामा.

साऊथ आफ्रिका:-भारत से लेने लायक एक ही चीज़ है!वह है डॉ.अंबेडकर द्वारा लिखा संविधान।"
-नेल्सेन मंडेला

हंगरी :-"हमारी लड़ाई हम बाबासाहेब अंबेडकर की क्रांति के आधार पर लड़ रहे हैं।"

नेपाल:-"हमारा आने वाला संविधान भारतीय संविधान पर आधारित होगा।"
-PDC

पाकिस्तान:-"अगर हमारे देश में बाबासाहेब रहे होते तो हमें धार्मिक कट्टरता मिटाने में आसानी होती"(B Cel inPAK)

इंग्लैण्ड:-"अगर भारत को पूर्ण स्वतंत्रता चाहिये तो डॉ.अंबेडकर जैसे अनुभवी, निष्पक्ष राजनीतिज्ञ और समाजशास्त्री को संविधान सभा में होना ही चाहिये।"
-गवर्नर जनरल(आज़ादी से पहले)

जापान:-"डॉ.अंबेडकर ने मानवता की सच्ची लड़ाई लड़ी थी।"
(जापान में बाबासाहेब की मूर्ति लगाई जा रही है)

कोलंबिया यूनिवर्सिटी:-हमें गर्व है कि हमारी यूनिवर्सिटी में एक ऐसा छात्र पढ़ा जिसने भारत का संविधान लिखा।"
(यूनिवर्सिटी में मूर्ती स्थापना करते वक्त यूनिवसिर्टी प्रमुख)

भारत:-"मुझे अपने संविधान पर गर्व है और मेरे देश का संविधान ही यहाँ का राष्ट्रीय ग्रंथ है।"
- PM नरेंद्र मोदी

दुनिया के 100 से ज्यादा देशों ने बाबासाहेब के विचारों को अपनाया है।
पर जो सम्मान उन्हें दुनिया ने दिया वह सम्मान उन्हें अपने देश भारत ने कभी नहीं दिया क्योंकि भारत में जाति और धर्म की व्यवस्था आज भी मानवतावाद पर हावी है जो व्यक्ति के योगदान को नहीं जाति व धर्म को महत्व देती है।।
एक विश्वरत्न को जातिवादियों की छोटी मानसिकता ने जाति से जोड़कर उन्हें छोटा बता दिया!
अब हमें इस जातिवादी व्यवस्था में बदलाव् चाहिये।।

251 रुपये का सबसे सस्ता स्मार्टफोन

भारत में लॉन्च हुआ मात्र 251 रुपये का सबसे सस्ता स्मार्टफोन
Freedom251 ने दुनिया के सबसे सस्ते स्मार्टफोन को लॉन्च किया है।
कंपनी Ringing Bells ने का यह फोन मात्र 251 रुपये में बाजार में उतारा गया है।
Freedom 251 नाम के इस फोन की
कीमत ही इसकी सबसे खास
बात है। इसकी बुकिंग गुरुवार से शुरू
होगी। Bells ने हाल ही में Bells
Smart 101 Smart phones से भारतीय मोबाइल
फोन मार्केट में कदम रखा है। इस फोन की
कीमत 2999 रूपए रखी गई थी।
Bells Freedom 251 के खास फीचर्स:
3G कनेक्टिविटी
ड्यूल सिम सपोर्ट
एंड्रॉयड 5.1 लॉलीपॉप ओएस
4 इंच डब्लूवीजीए आईपीएस
डिस्पले स्क्रीन
1.3 गीगाहर्त्ज क्वॉडकोर प्रोसेसर
8 जीबी इंटरनल मेमोरी
3.2 एमपी रीयर कैमरा
0.3 एमपी फ्रंट कैमरा
1450 एमएएच बैटरी
इस फोन की बुकिंग्स 18 फरवरी से शुरू
हो रही है तथा डिलीवरी 30 जून तक होगी।

बुकिंग करें : Click Here

दलितों और मुसलमानो को ही क्यों देशद्रोही बनाती हे ये संघी सरकार

मुसलमानों को निशाना बनाकर वो हिन्दू को एकजुट कर वोट बैंक बनाती है,
और दलितों को ये संघी जानते है की ये लतखोर हैं,
ये कितना भी लात खायेंगे,
ये हमारे दरवाजे जरुर आयेंगे,
इन बेशर्मो का स्वाभिमान मर चूका है,
तभी तो हजारों सालों से आज तक ये जातिगत प्रताड़ना सह रहे हैं,
मंदिर से लतियाकर भगाया जाता है फिर भी मंदिर जरुर आयेंगे,
गर्व से कहते हैं हम हिन्दू हैं, !!!

और एक बार फ़िर??? चाय बनाना भी आता है क्या?

और आज अभी एक बार फिर साहब के वकीलों ने दिल्ली में पटियाला कोर्ट के बाहर "राष्ट्रवादी" उत्पात मचा दिया है .... तिरंगे झंडे लहराते हुए .. वन्दे मातरम के जयकारों के बीच .. बड़े ही गर्व के साथ .... और निश्चित ही बड़ी बेशर्मी के साथ ....

एक बार फिर साहब की "मैना" गुंडई पुलिस मूक दर्शक बनी रही ....
एक बार फिर .. कन्हैया समर्थक पीटे गए ....
एक बार फिर .. पत्रकार पीटे गए ....

एक बार फिर .. बेशर्म चुप ही हैं ....

और एक बार फिर .. मोदी चुप ही हैं ....

और इसलिए एक बार फिर .. मेरी मोदी जी को मुफ्त सलाह ....

राजपाट चलाना आपके बस का नहीं .. बल्कि मुझे तो शंका हो रही है की क्या आप चाय बेचने लायक भी हैं या नहीं ?? .. या आपने सही में कभी चाय भी बनाई होगी ??
लगता तो नहीं .... लगता इसलिए नहीं कि चाय बनाना भी एक कला है .... और चाय बनाने में भी इतनी अक्ल तो लगती ही है कि कब कौनसी चीज़ कितनी मात्रा में डालनी है और कितनी देर तपानी है .... पर आप तो इस विधा में भी शून्य ही नज़र आ रहे हैं ....

अतः आपको सलाह है कि पहले चाय बनाना सीख लें - शायद राजपाट चलाना भी सीख जाएं ....
Copy - Whatsapp

गोडसे वाले बॉंट रहे हैं सर्टिफिकेट गद्दारी का

गोडसे वाले बॉंट रहे हैं सर्टिफिकेट गद्दारी का
इन्तज़ार करते रहिये बस अपनी अपनी बारी का !

वो जो कल तक अंग्रेज़ों के वादा माफ गवाह रहे,
वो अब हमसे रोज़ देशभक्ति की दलीलें चाह रहे !
जिन्हे तिरंगे से नफरत है केवल भगवा प्यारा है,
गॉंधी का क़ातिल अब भी जिनकी ऑंखों का तारा है !

शर्मनाक इतिहास है जिनका अंग्रेज़ों से यारी का !

वो हमको अब बॉंट रहे हैं सर्टिफिकेट गद्दारी का !

Godse wale bant rahe hain certificate Gaddari ka
Intzar karte rahiye bus apni apni Bari ka !!

Wo jo kal tak angrezon ke wada maaf Gawah rahe,
Wo ab hamse roz deshbhakti ki dalilen Chah rahe !
Jinhe tirange se nafrat hai kewal Bhagwa pyara hai,
Gandhi ka Qatil ab bhi jinki aankhon ka Tara hai !

Sharmnaak itihas hai jinka angrezon se Yari ka !

Wo ab hamko bant rahe hain certificate Gaddari ka...!

जय भीम मेरा गीत है ।

वीर हूँ मैं भीम का,
जय भीम मेरा गीत है ।
              मिट जाऊँ भीम पर,
              मुझे भीम से ही प्रीत है ।।

तोड़कर जातियों की बेड़ियां,
सोच लो हम भीम के ही मीत हैं ।
               गर यूँ दिल मिल जाएँ तो,
               जय भीम ही संगीत है ।।

समता का संविधान यहाँ,
समृद्ध हों सब भीम की ये नीत है ।
               राहें तुम रोक लो हजार,
               यहाँ अब इंसानियत की ही जीत है ।।

मिटाने को हस्ती भीम की,
गाँधी नेहरू मनुवादी आये ।
               ख़ूब किया हुड़दंग यहाँ धर्म का,
               मचा था हाहाकार और चीख है ।।

मिट गए हमको मिटाने वाले,
यहाँ युद्ध नहीं अब बुद्ध की ही रीत है ।
              वीर हूँ मैं भीम का,
              जय भीम मेरा गीत है, जय भीम मेरा गीत है ।
Copyed

लोकप्रिय पोस्ट