शनिवार, 13 फ़रवरी 2016

मनुवाद क्या है..

जिस व्यवस्था का विरोध
बुद्ध ने किया
महावीर ने किया
कबीर ने किया
रैदास ने किया
फूले ने किया
पेरियार ने किया
अम्बेडकर ने किया
वही मनुवाद है
और श्रमण परम्परा के समस्त महापुरुषों ने जिस अन्याय असमता और पाखण्ड का विरोध किया
वही मनुवाद है
मनुवाद मतलब राम राज्य
मनुवाद मतलब स्मृतियो का शासन
मनुवाद मतलब ब्राहम्णी वर्चस्व
मनुवाद मतलब वर्ण व्यवस्था
मनुवाद का मतलब भेदभाव महिलाओ को देवी बताना
मनुवाद का मतलब किसी पुस्तक को पवित्र बताना
मनुवाद का मतलब
गाय को पवित्र बताना
मनुवाद का मतलब
किसी को अस्पृश्य बताना म्लेक्ष्य बताना अछूत बताना
जय मूलनिवासी

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

लोकप्रिय पोस्ट