मंगलवार, 19 अप्रैल 2016

मोदी जी के "डिजिटल इंडिया" में आपका स्वागत हैं

झारखण्ड के बोकारो में कर्फ्यू लगा है, इंटरनेट सेवा बंद !
गुजरात के मेहसाणा में कर्फ्यू लगा, इंटरनेट सेवा बंद !
काश्मीर के कुपवाड़ा में भी कर्फ्यू है
और इंटेरनेट सेवा बंद !
अभी हाल हि में लगभग पूरे हरियाणा में कर्फ्यू
लगा रहा और इंटरनेट सेवा बंद रही!(इन सब
राज्यों में भाजपा कि सरकार है)
मोदी जी के "डिजिटल इंडिया" और
"विकसित भारत" में आपका स्वागत है

राष्ट्रवाद की परिभाषा क्या इनके कर्मो मे फिट बैठती है ?

देश जानना चाहता है जो लोग अपनी कट्टरपंथी सोच को राष्ट्रवाद का जामा पहनाते हैं लेकिन यह नहीं बताते कि जब कोहेनूर हीरे पर अपना दावा जताते हुए भारत उसकी वापसी की मांग करता रहा है, तो केंद्र सरकार सुप्रीम कोर्ट में हलफनामा दायर कर कोहेनूर पर से अपना दावा छोड़ क्यों रही है? कोहेनूर पर भारत का दावा 'राष्ट्रवादी' था, या उस पर से दावा छोड़ना? यह कौन सा राष्ट्रवाद है कि कश्मीर में तिरंगा फहराने वालों पर लाठियां बरसाई जा रही हैं? यह कौन सा राष्ट्रवाद है जो भारत को गुलाम बनाकर चूसने वाले अंग्रेजों, जलियांवाला बाग़ में निर्दोष जनता पर गोली चलाने वाले साम्राज्यवादियों और हमारे क्रांतिकारियों को फांसी पर चढाने वाले शासकों के वंशजों के सम्मान में भोज आयोजित करता है?  स्वयं इन्हीं द्वारा परिभाषित 56 इंची राष्ट्रवाद की परिभाषा क्या इनके कर्मो मे फिट बैठती है  ?

लोकप्रिय पोस्ट