गुरुवार, 30 जून 2016

बाबा साहब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर के विचारों को अपने जीवन में उतारने के लिए हमें क्या करना होगा

कोई बहुत बड़ी कुर्बानी नहीं देनी है कोई भूख हड़ताल कोई आंदोलन किसी का झंडा लेकर पीछे चलना इन सब की कोई जरूरत नहीं है..
हम प्रतिदिन इनकी बातों पर अमल करके और अपनी दिनचर्या में उन बातों को शामिल करके साहब के मिशन को आगे बढ़ा सकते हैं
बाबा साहब के विचारों पर चलकर ही हम लोग उन्नति कर सकते हैं और इसमें हमें कुछ खोना नहीं है केवल और केवल पाना ही पाना है
यकीन मानिए बाबा साहब के विचार चल बहुजन इस देश का इतिहास बदल सकता है
हम एक-एक करके प्रतिदिन का नियम बनाए हैं कि हम बाबासाहब के विचारों को अपने जीवन में उतारेंगे....
आज से हम निश्चय करते हैं कि परंपराओं के नाम पर जो हम ब्राह्मणों का पेट भरते हुए आ रहे ब्राह्मणों को और मंदिर में दान देना हम बंद करेंगे
अपने मां बापू के अलावा और किसी भी भगवान के आगे हम नहीं झुकेंगे

जय भीम, जय प्रभुद्धभारत

STD 10 & 12 mate Board na nava niyamo.

GSEB Gujarat board dwara ketlak nirnayo STD 10 to 12 mate levaya che.
■ Std 10 mathi OMR prashno kadhi nakhaya che. Hve hetulaxi ane varnatmak prashno j hase
■ std 12 sci ma ek j board exam
■ std 12 no course nahi badlai. Hal std 9 ane 11 no badlayo che
■ std 12 science paci NEET ni taiyari mate 25 marks ni ek nani book board aapse.
■ Std 11 Sci ma board parixa nahi le
■ std 9 ane 11-12 ma semester pratha bandh
■ std 9 ane 11 ma 33 mark ae pass ganase
■ std 12 sci ma practicle exam board j lese
■ std 11 sci ma gya varse sem ma exam aapi hoo tene bey sem na 66 mark total gani pass karva. Jo em na thai to july ma fari exam lai ne pass karva

मंगलवार, 28 जून 2016

नरेन्द्र मोदी ने साबित किया।।।

एक धनी प्रधानमंत्री बन सकता है
ये नेहरू ने साबित किया।
एक गरीब प्रधानमंत्री बन सकता है
ये शास्त्री जी ने साबित किया।
एक बुजुर्ग प्रधानमंत्री बन सकता है
ये मोरारजी ने साबित किया।
एक युवा प्रधानमंत्री बन सकता है
ये राजीव गांधी ने साबित किया।
एक औरत प्रधानमंत्री बन सकती है
ये इंदिरा गांधी ने साबित किया।
एक राजघराने का व्यक्ति प्रधानमंत्री हो सकता है
ये वी.पी. सिंह ने साबित किया।
एक शिक्षित एवं बहुआयामी व्यक्ति प्रधानमंत्री बन सकता है
ये पी.वी.नरसिंहा राव ने साबित किया।
एक कवि प्रधानमन्त्री बन सकता है
ये अटल बिहारी बाजपेयी ने साबित किया।
कोई भी प्रधानमंत्री बन सकता है
ये एच.डी.देवगौडा ने साबित किया।
एक प्रधानमंत्री की आवश्यकता ही नहीं है
ये डा. मनमोहन सिंह ने साबित किया।
देश पर बिना प्रधान मंत्री बने भी शासन किया जा सकता है
ये सोनिया गांधी ने साबित किया।
और लोगो को सपना दिखाकर प्रधान मंत्री कैसे
बना जा सकता है वो
नरेन्द्र मोदी ने साबित किया।।।

दिल्ली में बीजेपी की बन सकती है सरकार।

दिल्ली में बीजेपी के 3 विधायक हैं अगर मोदी
सरकार आम आदमी पार्टी के 67 विधायकों को
जेल भिजवाकर उनकी सदस्यता रद्द करवा दे तो
विधानसभा में उसका पूर्ण बहुमत हो जाएगा
नजीब जंग उसे सरकार बनाने का न्योता दे देंगे।
बीजेपी ने तख्ता पलटने की ये नई रणनीति बनाई है
उनहोने इसे मिशन 67 का नाम दिया है।

सोमवार, 27 जून 2016

Use Android apps on PC

Hi Friends,
There are lots of useful android
apps but you can enjoy these useful apps on
your android phone only.
Now, with the help
of this trick you can enjoy android apps on
your windows pc. Here are just three steps
which will help you to make this trick
working, so lets try it...

STEP 1-
First of all download BlueStack app on your
windows pc .

Click Here to Download Bluestack

STEP 2.-
Now install Blue Stacks on your pc. And run it.

STEP 3.-
Now click on any .apk file present on your pc.

Enjoy & share with your friends…

देश आगे बढ़ रहा है या गोल गोल घूम रहा है ??

मोदीजी ने किसानों और सरकार के बीच की दलालों वाली कड़ी ख़त्म कर दी और किसानों के अकाउंट जनधन योजना में खुलवा दिए ताकि पैसा सीधे किसानों तक पहुँचे ।
इसमें कोई बुराई नहीं बल्कि ये अच्छी बात है ।
लेकिन कोई ये तो बताए की किसान अपना प्याज 2₹ किलो में बेचने पर मजबूर है और ग्राहक 20₹ किलो में खरीदने पर ?
तो बीच का 18₹ कहाँ जा रहा है ?
देश आगे बढ़ रहा है या गोल गोल घूम रहा है ???

गुरुवार, 23 जून 2016

देश को बर्बाद आरक्षण कर रहा है या फिर मेरिट वाले...

यदि आप मानते हो की आरक्षण की वजह से ही देश बर्बाद हुआ है, तो फिर यह पोस्ट सिर्फ आपके लिए ही है....जरूर पढ़ें
" लश्कर भी तुम्हारा है , सरदार भी तुम्हारा है।
तुम झूठ को सच लिख दो अखबार भी तुम्हारा है।
तुम जो कहो वो सच, हम जो कहें वो झूठ
मुल्क में नफरत का ऐसा तूफान मचा ड़ाला है।"
कुछ बुद्धिमान बोलते है कि आरक्षण ने देश को बर्बाद कर दिया"
1. अब आप बताइये कि देश आजाद होने के बाद 14 व्यक्ति देश के राष्ट्रपति बने उनमे से कितने आरक्षण वाले बने....
2. 15 प्रधानमन्त्री बने उनमे से कितने आरक्षण वाले बने...
3. 43 उच्चतम न्यायालय के मुख्य न्यायधीश बने कितने आरक्षण वाले बने...
4. 19 मुख्य चुनाव आयुक्त बने उनमे से कितने आरक्षण वाले बने...
5. देश के जो बड़े घोटाले हुए उनमे कितने दलित घोटालेबाज हैं, बताएं ज़रा...
6. आप बताइये भारत देश में कितने दलित लोग ऐसे बड़े कॉर्पोरेट घरानों के व्यवसायी हैं, जो देश की अर्थव्यवस्था को प्रभावित कर सकते हैं ?
7. अब आप बताइये देश को बर्बाद कौन कर रहा है....अगर सम्भावित ब्लैकमनी वालो की लिस्ट देखें तो कोई आरक्षण वाला नजर नही आता...
8. तो फिर देश को बर्बाद कौन कर रहा है...
9. जितने लोग बेंको का रूपया हज़्म करके बैठे है या भाग गए उनमे कितने आरक्षण वाले है शायद कोई नही तो फिर देश को बर्बाद कौन कर रहा है....
10. बड़े बड़े ठेकेदार जो सरकारी ठेके लेते है रोड बनाते है सरकारी बिल्डिंग्स बनाते है उनमे कितने आरक्षण वाले है तो जवाब मिलेगा 1 या 2 प्रतिशत
11. तो फिर इस देश को बर्बाद आरक्षण कर रहा है या फिर मेरिट वाले...
12. जब ब्लैक मनी लिस्ट में एक भी नाम रिजर्व कैटेगरी के लोगों का नही, सारे नाम जनरल के हैं । फिर भी कुछ बेवकूफ कहते हैं कि देश को रिजर्वेशन वाले बर्बाद कर रहे हैं....सच में इससे बड़ा जोक कोई और हो ही नही सकता !!
13. बोफोर्स तोप घोटाला , कॉमन वैल्थ घोटाला , आदर्श सोसायटी घोटाला, सत्यम घोटाला, काला धन घोटाला, स्टाम्प घोटाला, यूरिया घोटाला, चारा घोटाला, सुखराम टेलिकॉम घोटाला, शेयर घोटाला, चीनी घोटाला....बहुत लंबी सूची है इन घोटालों की, ये सभी घोटाले क्या आरक्षण प्राप्त लोगों ने किये हैं ? बताएँगे इसमें किसी दलित का नाम ?
**कब तक बेवकूफ बनाते रहोगे**
और हाँ ! फिर भी हम लोग अपने हुनर और काबलियत से थोडा सा आरक्षण का सहारा पा कर क्या कामयाब होने लगे, आपके पेट में मरोड़े उठने लगे....
" जिनको अपनी थोथी मेरिट पे घमंड है और आरक्षण से परेशानी है वो अपने बच्चों को 5 साल वहाँ पढ़ाए जहाँ ग़रीब बच्चे अभावों में रहकर पढ़ते हैं,
फिर देखना सारी मेरिट हवा न हो जाए तो कहना !!

कांग्रेस ने नरेंद्र मोदी को बदल दिया है...

कांग्रेस की चाल है इन्होंने नरेंद्र मोदी को बदल दिया है...
सीबीआई अभी भी कांग्रेस के कब्जे में है ?

भारत को वही ओरिजनल मोदी चाहिए ?

जो FDI का विरोध करता था ?
जो पाकिस्तान का विरोध करता था ?
जो आधार कार्ड का विरोध करता था ?
जो GST का विरोध करता था ?
जो ओबामा को कुछ नही समझता था ?
जो चीन को लाल आँख दिखाने की बात करता था ?
जो डॉलर 40₹ पर लाना चाहता था ?
जो गैंस के दाम 250₹ पर सिलेंडर चाहता था ?
जो अपराधियों को बीजेपी से निकालना चाहता था ?
जो गुलाबी क्रांति चाहता था ?
जो दाऊद को पकड़ना चाहता था ?
जो राबर्ट वाड्रा को जेल भेजना चाहता था ?
और जो काला धन ला के सबको 15 लाख देना चाहता था ?

शुक्रवार, 17 जून 2016

आप अभी भी पुरातन काल में जी रहे हो ..

मकान पर टंगी मिर्च और नींबू,,,,

घर पर टंगा मुखौटा,,,,,

बच्चे के मुंह पर लगा नजर का टीका,,,,,,,

गाड़ी के पीछे टंगी जूतियाँ,,,,,,

और

बुरी नजर वाले तेरा मुँह काला,,,,

जैसे लिखे वाक्य ये दर्शाते हैं कि
अभी आप मानसिक रूप से कमजोर हो।

आप अपने अन्दर से ही भयभीत हो।

जो आपने देखा ही नही उससे डरे हुए हो।

आप अपनी नाकामयाबी के लिए
दूसरे को जिम्मेदार ठहराते हो।

आपका अपने कर्म से ज्यादा
भाग्य पर विश्वास है और आप
भाग्य के आगे हार मान चुके हो।

आप अपनी सफलता के लिए टोने
टोटके पर विश्वास करते हो।

आप किसी भी दुर्घटना को
दूसरे की बुरी नजर से जोड़कर
देखते हो।

आप अभी भी पुरातन काल में जी रहे हो .......

इसी को मानसिक गुलाम कहते हें।

हिन्दू धर्म का विचित्र इतिहास

हिन्दू धर्म का विचित्र इतिहास आप भी जाने
1- मंदोदरी " मेंढकी " से पैदा हुई थी !
2- " श्रंगी ऋषि " " हिरनी " से पैदा हुये थे !
3- " सीता" " मटकी" मे से पैदा हुई थी !
4- " गणेश " अपनी " माँ के मैल " से पैदा हुये थे !
5- " हनुमान " के पिता पवन " कान " से पैदा हुये थे !
6- हनुमान का पुत्र मकरध्वज था जो मगर के मुख से पैदा हुआ था !
7- मनु सूर्य के पुत्र थे उनको छींक आने पर एक लड़का नाक से पैदा हुआ था !
8- राजा दशरत की तीन रानियो के चार पुत्र जो फलो की खीर खाने से पैदा हुये थे
9- सूर्य कर्ण का पिता था। भला सूर्य सन्तान कैसे पैदा कर सकता है वो तो आग का गोला है !
" ब्रह्मा " ने तो 4 वर्ण यहां वहां से निकले हद है !!
" दलित " का बनाया हुआ " चमड़े का ढोल"
मंदिर में बजाने से मंदिर अपवित्र नहीं होता!
" दलित " मंदिर में चल जाय तो मंदिर " अपवित्र " हो जाता है।
उन्हें इस बात सेकोई मतलब नहीं की ढोल किस जानवर की चमड़ी से बना है।
उनके लिए मरे हुए जानवर की चमड़ी पवित्र है,
पर जिन्दा दलित अपवित्र....!!
" लानत है ऐसे धर्म पर" ....!!!
" मंज़िल वही " सोच नयी "
" बुद्धिजीवी " प्रकाश डाले !! दिमाग की बत्ती जलाओ अंधविश्वास भगाओ!!

दुबारा भारत के टुकड़े कराने में लगें हैं

जब कभी भी देश में या किसी प्रदेश में चुनाव की सुगबुगाहट होती है
तो भाजपा व इनके र्कणधारों को,धार्मिक व सांप्रदायिक उन्माद फैलाने की खुजली होने लगती है।
और आकलन करते हैं किस जाति या धर्म के लोगों को कहां किस से भिड़वाया जाए।
इस तरह करने के बाद फिर भले व हितैषी बनने की कोशिश करते हैं।
भोली भाली जनता इनकी बातों में आ जाती है।
अब इन्हें यू पी मे कैराना व शामली कस्बा नजर आ रहा है। यह भाजपा दुबारा भारत के टुकड़े कराने में लगें हैं।

बुधवार, 15 जून 2016

सवाल हे की फिर भी भारत में मोदी जी की लोकप्रियता क्यों बनी हुई हैं..

देश के सबसे बड़े न्यूज़ चेनलस में से एक और एकपक्षीय न्यूज़ दिखाने वाले और पत्रकारिता के स्तर को नीचे गिराने वाले ज़ी न्यूज़ के मालिक डॉ सुभाष चंद्रा बीजेपी कोटे से हरयाणा के हिसार से राज्यसभा के सांसद बन गये हे...ये सुभाष चंद्रा वो ही हे जिन पर उद्योगपति नवीन जिंदल को ब्लैकमेल कर 100 करोड़ रूपये की घूस मांगने का आरोप हे...ठोस सबूत के आधार पर इनके खिलाफ सीबीआई की जांच चल रही हे...ईमानदारी की बात करने वाली मोदी सरकार ने उनको राज्यसभा से MP बना दिया हे...भ्रष्टाचार जिंदाबाद...सवाल हे की फिर भी भारत में मोदी जी की लोकप्रियता क्यों बनी हुई हे...?दरअसल PM मोदी को टीवी चेनल्स पर इतना दिखाया जा रहा हे की लोग गुमराह हो रहे हे...अगर आप अपना टीवी बंद कर दोगे तो प्रधानमंत्री की लोकप्रियता ख़त्म...टीवी ओन करते ही मोदी...मोदी...बंद करते ही फिर गायब...मीडिया की भूमिका शक के दायरे में हे...जो मीडिया को पैसा देगा...मीडिया तो उसके गुणगान करेगा ही...हालाकि सारे मीडिया को दोष नही दिया जा सकता हे..

मंगलवार, 14 जून 2016

अगर किसी भगवान् में सच्चाई है तो मुझे आस्थिक बनायें.

कण कण में भगवान है |
✍किसी ने कहा की तुम नास्तिक हो ???
✍हां मै नास्तिक हु हमेशा रहूँगा
अगर किसी भगवान् में सच्चाई है तो मुझे आस्तिक बनाये
जब कोई राक्षस भगवान् को ललकारता है तो भगवान् किसी न किसी रूप में आते थे मै भी राक्षस हु मै भी ललकार रहा हु आओ लड़ो मुझसे
तुम्हारे पास ये हतियार है तो मेरे पास ✍✍✍ये है
1-भगवान तो हर जगह होता है... फिर एक्सीडेंट क्यों होता है?
2-भगवान तो हर जगह होता है... फिर बलात्कार क्यों होता है?
3-भगवान तो हर जगह होता है... फिर चोरी लुटमार क्यों होती है?
4-भगवान तो हर जगह होता है... फिर धर्म के नाम पे दंगा क्यों होता है?
5-भगवान तो हर जगह होता है... फिर गरीब भूखा क्यों होता है?
6-भगवान तो हर जगह होता है... फिर छोटा बच्चा दूध के लिये क्यों रोता है?
7-कहा है फिर ये भगवान???
क्या इसको औरतो की चिंखे सुनाई नही देती?
8-क्या बच्चो की खामोशी दिखाई नही देती?
9-सरहद पर गोलीयों की बौछार सुनाई नही देती?
10-या फिर हमारी तरह ही ये भी डर के बैठा है गुंडो से?
11-या फिर इसको मंदिर मस्जिद का सोना और खाना ही पसंद है. बाकी उसे किसी से क्या मतलब. क्यों?
✍जो मेरे सवालों का जबाब देगा उसको मै भगवान् से बड़ा समझूंगा या भगवान् खुद मेरे सवालों का जबाब दे..

बहुत सी ऐसी बातें है जिन्हें हम ज़िंदगी में महत्व नहीं देते

“जाने दो, छोड़ो, बाद में देख लेंगे, हमें क्या करना है…” जैसे शब्दों का प्रयोग करके बातें भूल जाया करते है और ज़िंदगी में आगे बढ़ जाते है।

--लेकिन क्या आप जानते है–

हमारे देश में कानूनन कुछ ऐसी हकीक़तें है, जिसकी जानकारी हमारे पास नहीं होने के कारण  हम अपने अधिकार से मेहरूम रह जाते है।

तो चलिए ऐसे ही कुछ  5 रोचक फैक्ट्स की जानकारी आपको देते है, जो जीवन में कभी भी उपयोगी हो सकती है.

‍ 1.  शाम के वक्त महिलाओं की गिरफ्तारी नहीं हो सकती

कोड ऑफ़ क्रिमिनल प्रोसीजर, सेक्शन 46 के तहत शाम 6 बजे के बाद और सुबह 6 के पहले भारतीय पुलिस किसी भी महिला को गिरफ्तार नहीं कर सकती, फिर चाहे गुनाह कितना भी संगीन क्यों ना हो. अगर पुलिस ऐसा करते हुए पाई जाती है तो गिरफ्तार करने वाले पुलिस अधिकारी के खिलाफ शिकायत (मामला) दर्ज की जा सकती है. इससे उस पुलिस अधिकारी की नौकरी खतरे में आ सकती है.

‍ 2. सिलेंडर फटने से जान-माल के नुकसान पर 40 लाख रूपये तक का बीमा कवर क्लेम कर सकते है

पब्लिक लायबिलिटी पॉलिसी के तहत अगर किसी कारण आपके घर में सिलेंडर फट जाता है और आपको जान-माल का नुकसान झेलना पड़ता है तो आप तुरंत गैस कंपनी से बीमा कवर क्लेम कर सकते है. आपको बता दे कि गैस कंपनी से 40 लाख रूपये तक का बीमा क्लेम कराया जा सकता है. अगर कंपनी आपका क्लेम देने से मना करती है या टालती है तो इसकी शिकायत की जा सकती है. दोषी पाये जाने पर गैस कंपनी का लायसेंस रद्द हो सकता है.

‍ 3. कोई भी हॉटेल चाहे वो 5 स्टार ही क्यों ना हो… आप फ्री में पानी पी सकते है और वाश रूम इस्तमाल कर सकते है

इंडियन सीरीज एक्ट, 1887 के अनुसार आप देश के किसी भी हॉटेल में जाकर पानी मांगकर पी सकते है और उस हॉटल का वाश रूम भी इस्तमाल कर सकते है. हॉटेल छोटा हो या 5 स्टार, वो आपको रोक नही सकते. अगर हॉटेल का मालिक या कोई कर्मचारी आपको पानी पिलाने से या वाश रूम इस्तमाल करने से रोकता है तो आप उन पर कारवाई  कर सकते है. आपकी शिकायत से उस हॉटेल का लायसेंस रद्द हो सकता है.

‍ 4. गर्भवती महिलाओं को नौकरी से नहीं निकाला जा सकता

मैटरनिटी बेनिफिट एक्ट 1961 के मुताबिक़ गर्भवती महिलाओं को अचानक नौकरी से नहीं निकाला जा सकता. मालिक को पहले तीन महीने की नोटिस देनी होगी और प्रेगनेंसी के दौरान लगने वाले खर्चे का कुछ हिस्सा देना होगा. अगर वो ऐसा नहीं करता है तो  उसके खिलाफ सरकारी रोज़गार संघटना में शिकायत कराई जा सकती है. इस शिकायत से कंपनी बंद हो सकती है या कंपनी को जुर्माना भरना पड़ सकता है.

‍5. पुलिस अफसर आपकी शिकायत लिखने से मना नहीं कर सकता

आईपीसी के सेक्शन 166ए के अनुसार कोई भी पुलिस अधिकारी आपकी कोई भी शिकायत दर्ज करने से इंकार नही कर सकता. अगर वो ऐसा करता है तो उसके खिलाफ वरिष्ठ पुलिस दफ्तर में शिकायत दर्ज कराई जा सकती है. अगर वो पुलिस अफसर दोषी पाया जाता है तो उसे कम से कम 6 महीने से लेकर 1  साल तक की जेल हो सकती है या फिर उसे अपनी नौकरी गवानी पड़ सकती है.

इन रोचक फैक्ट्स को हमने आपके लिए ढूंढ निकाला है.

ये वो रोचक फैक्ट्स है, जो हमारे देश के कानून के अंतर्गत आते तो है पर हम इनसे अंजान है. हमारी कोशिश होगी कि हम आगे भी ऐसी बहोत सी रोचक बाते आपके समक्ष रखे, जो आपके जीवन में उपयोगी हो।

रविवार, 12 जून 2016

सन् 2095 यानी आज से 79 साल बाद

रितेश अपने कमरे में चुपचाप गुमसुम सा बैठा है....तभी मम्मी की तरंगे कैच होने लगती है(उस समय तक शायद मोबाईल म्यूज़ियम में दिखेंगे और ऐसे छोटे छोटे ऊँगली में फिट होने वाले गजेट्स आजायेंगे जिनका बटन ऑन करने के बाद जिस व्यक्ति के बारे में सोचेंगे उस से मानसिक तरंगो से बात शुरू हो जाएगी जैसे आजकल मोबाईल से होती है।
रितेश हलो मम्मी ...कैसी है आप???
मम्मी:--ठीक हूँ बेटा ..तू बता अभी अमेरिका में धूप निकली की नही??
रितेश:--नही मम्मी अभी कहाँ... करीब दो महीने तो हो ही गए...अभी तक अन्धेरा ही है और मौसम विभाग की भविष्यवाणी हुई है की अभी एक महीने और सूरज निकलने के आसार नही है।
मम्मी:--ह्म्म्म यहाँ भी स्थिति ठीक नही है ..पिछले एक महीने से सूरज ढल ही नही रहा...85 डिग्री सेल्सियस तापमान बना हुआ है...भयंकर पराबैंगनी किरणे फैली हुई है..कल ही पडौस वाले जोशी जी का मांस पिघल कर गिरने लगा था...वो अभी भी I.C.U  में भर्ती है
रितेश :--ओह्ह तो क्या उन्हने घर पे ओजोन कवर नही लगा रखा है क्या???
मम्मी-घर पर लगवा तो रखा है पर उनकी कार का ओजोन कवर थोडा पुराना हो गया था इसलिए...उसमे छेद हो गया और पराबैगनी किरणे उनकी बॉडी से टच हो गई थी।
रितेश:--अच्छा मम्मी आपने सुना इधर एक बड़ी घटना हो गई...परसो अमेरिका के किसी कस्बे एक पौधा पाया गया...पूरी दुनिया में अफरातफरी मच गई दुनिया भर के वैज्ञानिक वहाँ इकठ्ठा हो गए काफी रिसर्च चल रही आखिर दुनिया में एक वनस्पति दिखाई देना बहुत बड़ी बात है।
मम्मी:---अच्छा बेटा तू टाईम से अपने भोजन के केप्सूल तो लेता हैं ना???और हां वो पानी वाले केप्सूल लेना मत भूलना वरना तेरी तबियत खराब हो जाएगी।
और टाईम से ऑक्सीजन लेते रहना बेटा तेरे पापा ने एक बार ऑक्सीजन लेने में लापरवाही कर दी थी पुरे फेफड़े ही बदलवाने पड़ गए...तू तो जानता ही है की अच्छे वाले फेफड़े कितने महंगे हो गए है...।
रितेश:---मम्मी अभी  बजाज के फेफड़े लांच होने वाले है जो कीमत में काफी कम है और सर्विस होंडा के फेफड़ो जैसी ही रहेगी।
और हां मम्मी आप भी याद रखना घर में तीन चार लिवर एक्स्ट्रा रखा करो.....यूँ भी दादा जी को हर तीन महीने में नया लिवर लगता ही है एकाध एक्स्ट्रा में भी रहना चाहिए कब रात बी रात जरूरत पड़ जाए।

आपको शायद यह मजाक लग सकता है पर अपनी आने वाली पीढ़ी को इन परिस्थितियों से बचाना है तो ज्यादा से ज्यादा पेड़ लगाइये

मैं मोदी को अच्छा कैसे समझूं??

1. जो अपने भाई बहनों व परिवार का न हो सका वो देश का कैसे?
2. जो पति धर्म न निभा सका।
3. जिसने पत्नी छोड़ कर दो घरों को सदा के लिए दुखी किया।
4. प्रधानमंत्री बनने के लिए जिसने झूठे वादे किए।
5. जो दिखावा करता है कि देश के लिए काम कर रहा हूं पर विदेश में घूम कर जनता का पैसा बरबाद कर रहा हो।
6. पाकिस्तान के खिलाफ कार्रवाई करने से डरता हो।अौर मौका मिलते ही नवाज़ की माँ के पांव पड़ता हो।
7. अपनी पार्टी के भ्रष्ट सांसदों पर कोई कार्रवाई न करता हो।
8.झूठे आंकड़ों से गुमराह करता हो।
9. काले धन व धारा 370 पर जिसे सांप सूंघ जाता हो।
10. देश द्रोही पार्टियों व drug supporting पार्टी से गठबन्धन करने पर परहेज नहीं करता हो।
11. देश में जातिवाद को बढ़ावा देने वालों का सहयोग लेता व देता हो।
12. तेल व गैस दुगने दाम पर बेचकर देश को लूट रहा हो।
13. मीडिया को खरीद कर अपना झूठा प्रचार करता हो।
14. अभिमानी हो।
15. जनता की न सुनकर अपने मन की ही बात करता हो।
16. जो अपनी शिक्षा के बारे में बोलता कुछ और लिखता कुछ हो।
17.जो माँ बाप की गरीबी का बखान कर सुर्खियाँ बटोरने में लगा हो।
18.जो माँ बाप की मदद करने के समय परिवार व पत्नी छोड़ कर घर से भाग या भगा दिया गया हो।
19.जो पहले स्वदेशी का राग और अब FDI, पहले GST का विरोध व अब प्रशंसा, जय किसान का नारा दे कर किसानों को आत्महत्या के लिए विवश वाला महौल पैदा करता हो।

वो मुद्दें जिन पर मोदी कभी कुछ बोल ना पाए

केंद्र में भाजपा सरकार के आने के पूर्व भाजपा ने अनेकों वादे किए। इन वादों में से मोदी सरकार ने कुछ पुरे किए तो वहीं बहुत से वादों पर चुप्पी साधी रखी है। इसी तरह प्रधानमन्त्री नरेंद्र मोदी ने भी कई मसलों पर कुछ नही कहा और बिलकुल चुप रहे।

हम आपको उन महत्वपूर्ण मुद्दों के बारे में बता रहे है जिन पर आवश्यक होने पर भी मोदी चुप रहे है-

1. राम मंदिर :-
भाजपा ने जब पहली बार राजनीती में जगह बनाई थी तब से राम मंदिर के मुद्दे को सबसे ऊपर उठाया था, पर अभी भी मोदी इस मुद्दे पर चुप है। और यह मुद्दा वैसा ही है जैसा पहले था।

2. धारा 370 :-
लोकसभा चुनाव के वक़्त मोदी के वादों में धारा 370 सबसे ऊपर था, पर अब मोदी इससे यू-टर्न लेते हुए दिखाई दे रहे है।

3. JNU मुद्दा :-
यह एक ऐसा मुद्दा था जिसने सरकार की जड़े हिला कर रख दी, पर फिर भी मोदी इससे दूर ही रहे।

4. व्यापम :-
यह भाजपा सरकार के सबसे बड़े घोटालों में से एक है, जिसमे कई लोगों की जान तक चली गयी, यह मुद्दा अभी भी नही सुलझा है। इस पर भी मोदी ने कोई रिएक्शन नही दिया।

5. काला धन :-
भाजपा को जीत दिलाने का यह सबसे बड़ा हथियार था, जिसमे विदेशो में जमा काला धन वापस लाने की बात कही गयी थी, पर अब तक ऐसा कुछ भी नही हुआ।

6. अख़लाक़ :-
अख़लाक़ एक ऐसा मुद्दा बन गया जिसमे देश में सहिष्णुता और असहिष्णुता के बीच जंग छिड़ गयी, पर इससे भी मोदी दूर भागते दिखे।

7. महंगाई:
वादों पर ध्यान दिया जाए तो मंहगाई को कम करने की बात कही गयी थी, पर फिलहाल स्थिति इसके बिलकुल विपरीत है।

8. चीन:
लोकसभा चुनाव के वक़्त, प्रचार के महत्वपूर्ण मुद्दों में चीन का मुद्दा अहम था। लगातार चीन का भारत के ज़मीन पर कब्ज़ा, अरुणांचल प्रदेश के कई हिस्सों को अपना कहना जैसे कई मुद्दे थे जिनपर उम्मीद की जा रही थी कि मोदी सरकार का रुख सख्त हो

बुधवार, 8 जून 2016

ज्योतिषीयो(फलित ज्योतिष) से दूर रहने के उपाय

• स्वयं पर विश्वास करे आत्मविश्वास को बढाए.
किसी भी कार्य के होने या न होने के पीछे ग्रह नहीँ है - स्वयं आप ही है. अत: कहां कमी रह गई उन पर विचार करेँ।
• लक्ष्य की प्राप्ति के लिए परिश्रम करेँ. लक्ष्य प्राप्ति की दिशा मे ही अग्रसर रहेँ. दिन रात उसी के सपने देखे. जो लक्ष्य तय किया है उसी अनुसार परिश्रम करेगेँ तो सफलता निश्चित है।
• कार्य को करने से पहले लक्ष्य की प्राप्ति हेतु आवश्यक उपलब्ध संसाधनो पर अवश्य विचार करें।
• कर्म पर विचार करे - कर भी रहेँ है या नहीँ. क्योँकि वही है जो आपको पता है और उन के लिए उतरदायी भी आप ही है।
• तर्कवादी बने. क्या क्योँ और कैसे इन शब्दो का प्रयोग करना सीखे. किसी भी बात को ऐसे ही सच न माने. स्वयं विचार कर के अच्छी तरह से तथ्य को परख कर ही विश्वास करे. फिर कोई भी आपको मूर्ख नहीँ बना पाएगा।
• किसी टोटके आदि मे विश्वास करना त्याग दें. नहीँ त्याग सकते है तो एक बार इस बात पर विचार करे कि जिस काम को मनुष्य होकर भी कर नहीँ पाए उसे मसूर दाल, बताशे, रेवङिया, हल्दी, चन्दन किस प्रकार से करेगें।
• भविष्य को जान कर उसे बदलने की बजाय, अपने वर्तमान को पहचान कर उसे बेहतर बनाए - भविष्य अपने आप संवर जाएगा।
• भविष्य पूर्व निश्चित नहीँ है वह कर्म से बनता है. अत: कर्म प्रधान बने.
• भाग्य को दोष देना बन्द करें. यदि भाग्य मे लिखे लेख के अनुसार ही जीवन चक्र चलित हो, तो कर्म की आवश्यकता ही क्या है !
• वर्तमान में जियें एक वही है जो पास है. क्योंकि न तो भूतकाल एंव न ही भविष्यकाल पर हमारा नियंत्रण है।
• सदैव याद रखेँ कि आपके जन्म के समय आपके साथ उसी क्षण मे २५५ व्यक्ति और भी उत्पन्न हुए है, और ३०२०० व्यक्ति आपकी कुंडली के ग्रह योग लेकर. अतः यह भ्रम मन से निकाल दे कि ग्रहो के कारण आपके साथ ऐसा हो रहा है।
•अगर ज्योतिष समाधान से आपका भला हो सकता है तो ज्योतिषियों का क्यों नहीं हुआ?-सोचें।
• यदि फिर भी आपको लगता है कि नहीं ज्योतिष सही है और ज्योतिषी ही आपका भविष्य बदल सकते है ! तो आपको कोई नहीँ समझा सकता है कि आपकी कुंडली मे ३६ प्रकार के राज योग क्यों न हो, कर्म हर कीमत पर करने ही पङेगे. इसलिए आपका यह सब पढ़ना बेकार गया। किसी ज्योतिषी के पास जाए और जो बनना हो उसका योग बनवा कर ले आए और चैन से सो जाए - ग्रह सब कर ही देगें !

लोकप्रिय पोस्ट