सोमवार, 27 जून 2016

देश आगे बढ़ रहा है या गोल गोल घूम रहा है ??

मोदीजी ने किसानों और सरकार के बीच की दलालों वाली कड़ी ख़त्म कर दी और किसानों के अकाउंट जनधन योजना में खुलवा दिए ताकि पैसा सीधे किसानों तक पहुँचे ।
इसमें कोई बुराई नहीं बल्कि ये अच्छी बात है ।
लेकिन कोई ये तो बताए की किसान अपना प्याज 2₹ किलो में बेचने पर मजबूर है और ग्राहक 20₹ किलो में खरीदने पर ?
तो बीच का 18₹ कहाँ जा रहा है ?
देश आगे बढ़ रहा है या गोल गोल घूम रहा है ???

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

लोकप्रिय पोस्ट