बुधवार, 15 जून 2016

सवाल हे की फिर भी भारत में मोदी जी की लोकप्रियता क्यों बनी हुई हैं..

देश के सबसे बड़े न्यूज़ चेनलस में से एक और एकपक्षीय न्यूज़ दिखाने वाले और पत्रकारिता के स्तर को नीचे गिराने वाले ज़ी न्यूज़ के मालिक डॉ सुभाष चंद्रा बीजेपी कोटे से हरयाणा के हिसार से राज्यसभा के सांसद बन गये हे...ये सुभाष चंद्रा वो ही हे जिन पर उद्योगपति नवीन जिंदल को ब्लैकमेल कर 100 करोड़ रूपये की घूस मांगने का आरोप हे...ठोस सबूत के आधार पर इनके खिलाफ सीबीआई की जांच चल रही हे...ईमानदारी की बात करने वाली मोदी सरकार ने उनको राज्यसभा से MP बना दिया हे...भ्रष्टाचार जिंदाबाद...सवाल हे की फिर भी भारत में मोदी जी की लोकप्रियता क्यों बनी हुई हे...?दरअसल PM मोदी को टीवी चेनल्स पर इतना दिखाया जा रहा हे की लोग गुमराह हो रहे हे...अगर आप अपना टीवी बंद कर दोगे तो प्रधानमंत्री की लोकप्रियता ख़त्म...टीवी ओन करते ही मोदी...मोदी...बंद करते ही फिर गायब...मीडिया की भूमिका शक के दायरे में हे...जो मीडिया को पैसा देगा...मीडिया तो उसके गुणगान करेगा ही...हालाकि सारे मीडिया को दोष नही दिया जा सकता हे..

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

लोकप्रिय पोस्ट