गुरुवार, 30 जून 2016

बाबा साहब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर के विचारों को अपने जीवन में उतारने के लिए हमें क्या करना होगा

कोई बहुत बड़ी कुर्बानी नहीं देनी है कोई भूख हड़ताल कोई आंदोलन किसी का झंडा लेकर पीछे चलना इन सब की कोई जरूरत नहीं है..
हम प्रतिदिन इनकी बातों पर अमल करके और अपनी दिनचर्या में उन बातों को शामिल करके साहब के मिशन को आगे बढ़ा सकते हैं
बाबा साहब के विचारों पर चलकर ही हम लोग उन्नति कर सकते हैं और इसमें हमें कुछ खोना नहीं है केवल और केवल पाना ही पाना है
यकीन मानिए बाबा साहब के विचार चल बहुजन इस देश का इतिहास बदल सकता है
हम एक-एक करके प्रतिदिन का नियम बनाए हैं कि हम बाबासाहब के विचारों को अपने जीवन में उतारेंगे....
आज से हम निश्चय करते हैं कि परंपराओं के नाम पर जो हम ब्राह्मणों का पेट भरते हुए आ रहे ब्राह्मणों को और मंदिर में दान देना हम बंद करेंगे
अपने मां बापू के अलावा और किसी भी भगवान के आगे हम नहीं झुकेंगे

जय भीम, जय प्रभुद्धभारत

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

लोकप्रिय पोस्ट