मंगलवार, 5 जनवरी 2016

भाजपा नेता के शादीशुदा भाई ने किया नाबालिग से रेप

जबलपुर में एक भाजपा नेता के शादीशुदा भाई ने एक
नाबालिग लड़की को झांसा देकर उसके साथ रेप कर दिया.
घटना के बाद से ही आरोपी फरार है.
घटना घमापुर थाना के अंतर्गत भगवानदास स्कूल इलाके
की है. जहां रहने वाली 17
वर्षीय नाबालिग 22 दिसम्बर को अचानक गायब हो गई
थी. जिसके बाद लड़की के परिजनों ने
घमापुर थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज
करवाई थी. शिकायत के बाद से ही पुलिस
लड़की की तलाश कर रही
थी.
कुछ दिनों बाद जब लड़की खुद घर पहुंची
तो पता चला कि घमापुर क्षेत्र में ही रहने वाला
रंजीत चमकेल नामक युवक नाबालिग को बहला
फुसलाकर अपने साथ डिंडोरी ले गया था. जहां उसने
नाबालिक के साथ दुष्कर्म किया और फिर उसे छोड़कर फरार हो
गया.
बाद में जैसे-तैसे नाबालिग अपने घर वापस जबलपुर
पहुंची और घरवालों को पूरी घटना के बारे
में बताया. मामला सामने आते ही परिजन
पीड़िता को लेकर थाने पहुंचे लेकिन पुलिस ने शिकायत
दर्ज करने की जगह मामले को दबाने का प्रयास किया.
पीड़िता के परिजनों का आरोप है कि आरोपी
रंजीत शादीशुदा है और
भाजपा नेता अविनाश चमकेल का भाई है, इस वजह से पुलिस इस मामले को
दबाने की कोशिश में लगी हुई है.
हालांकि, मीडिया के दखल के बाद पुलिस ने
आरोपी रंजीत चमकेल के खिलाफ नाबालिग
के साथ दुष्कर्म का मामला दर्ज कर लिया है. फिलहाल
आरोपी रंजीत फरार है
जिसकी तलाश की जा रही
है.

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

लोकप्रिय पोस्ट