मंगलवार, 5 जनवरी 2016

ट्वीट्स की कैरक्टर लिमिट 140 से बढ़ाकर 10,000 करने पर विचार कर रहा है ट्विटर

रिपोर्ट : खबर है कि ट्विटर 140 कैरक्टर्स की लिमिट
को बढ़ाकर 10 हजार कैरक्टर्स करने की
तैयारी कर रहा है। टेक न्यूज वेबसाइट Re/code
की रिपोर्ट के मुताबिक 10 हजार कैरक्टर्स
की लिमिट होने पर यूजर्स स्पेस और पंक्चुएशन
मार्क्स के साथ 1000 से ज्यादा शब्द लिख
पाएंगे।
यह फीचर किस दिन लॉन्च किया जाएगा,
यह तो पता नहीं मगर रिपोर्ट के मुताबिक
ट्विटर इस सर्विस को पहली तिमाही के
आखिर में पेश कर सकता है। यह भी संभव है कि
फाइनल प्रॉडक्ट को लॉन्च किए जाने से पहले
कैरक्टर लिमिट 10 हजार के अलावा कुछ और
हो।
ट्विटर के को-फाउंडर और सीईओ जैक डोर्सी
ने कहा कि कंपनी ने देखा है कि लोग टेक्स्ट के
स्क्रीनशॉट ट्वीट कर रहे हैं ताकि वे 140
कैरक्टर्स से ज्यादा टेक्स्ट शेयर कर सकें। उन्होंने
कहा कि लोगों को और सुविधा हो, इसके
लिए हमें ट्विटर को और बेहतर बनाने से पीछे
नहीं हटेंगे। हम देखना चाहेंगे कि लोग क्या
चाहते हैं।
Re/Code का कहना है कि ट्विटर चाहता है
उसकी टाइमलाइन अभी जैसी दिखती है,
वही लुक बरकरार रहे। इसलिए ऐसा किया जा
सकता है कि लोगों को ट्वीट में शुरू में 140
कैरक्टर्स ही दिखें और अगर वे और पढ़ना चाहते
हैं तो क्लिक करके उसे एक्सपैंड कर सकें।
डॉर्सी के कंपनी में लौटने के बाद ट्विटर
अपनी सर्विस को पहले से बेहतर बनाने में जुटा
है। पिछले दिनों ट्विटर ने Moments फीचर शुरू
किया था। पोल फीचर जोड़ने के साथ Buy
बटन भी ऐड किया गया था। स्टार की
आकृति वाले फेवरिट आइकन को हटाकर दिल
की शेप वाला 'like' बटन भी ऐड किया है।
मंगलवार को कुछ यूजर्स ने #Beyond140 हैशटैग
के साथ ट्वीट करके अपनी राय रखी कि यह
लिमिट बढ़नी चाहिए या नहीं। इस रिपोर्ट
पर ट्विटर ने कोई कॉमेंट करने से इनकार कर
दिय है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

लोकप्रिय पोस्ट