नई दिल्ली
सीएम अरविंद केजरीवाल ने
जयपुर लिटरेचर फेस्टिवल में फिल्म निर्माता करण जौहर
द्वारा असहनशीलता के बारे में दिए बयान का
समर्थन किया है। इस बहाने केजरीवाल ने
फिर सीधे पीएम को टारगेट किया
है। उन्होंने कहा कि देश में सिर्फ एक व्यक्ति को
ही मन की बात कहने का
अधिकार है।
Karan Johar right. Only one person in this
country can publicly talk abt his mann ki
baat. No one else can do that
https://t.co/
V7uPl2o0Xr
https://t.co/V7uPl2o0XrJanuary 22, 2016
केजरीवाल के इस बयान से सोशल साइट्स पर
खूब बवाल मचा हुआ है। इसका जमकर विरोध हो रहा
है। हालांकि आप के समर्थक केजरीवाल
की बात को सही ठहरा रहे हैं।
केजरीवाल के ट्वीट से
असहनशीलता का जिन्न फिर बाहर आता दिख
रहा है।
अरविंद केजरीवाल ने अल सुबह सवा 5 बजे
पीएम नरेंद्र मोदी को टारगेट करते
हुए ट्वीट किया 'करण जोहर
ठीक हैं, इस देश में केवल एक
ही व्यक्ति को सार्वजनिक तौर पर मन
की बात कहने का अधिकार है और कोई ऐसा
नहीं कर सकता।'
केजरीवाल के ट्वीट पर लोगों ने
जमकर भड़ास निकाली है।
प्रदीप ममगईं ने कहा 'बोलने
की आजादी नहीं
होती तो आप जेल में होते'। सौम्या ने कहा
'आप हिटलर से कम नहीं हैं'। सौम्या ने
एक फोटो शेयर किया। इस पर आप समर्थकों ने जमकर
हल्ला किया। पंजाब ट्वीटर हैंडल के जरिए
कहा गया कि हिटलर, व्यापम का क्या हुआ। मंथन
कहते हैं, सर @ArvindKejriwal रहम खाओ,
भगवान से नहीं तो खुदा से डरो,
पूरी दुनिया को चोर बोल चुके हो, अब बोलते हो
बोलने की आज़ादी
नहीं?
गौरतलब है कि करण जौहर ने लिटरेचर फेस्टिवल में
लेखिका पूनम सक्सेना द्वारा लिखित पुस्तक 'एन
अनसुटेबल बॉय' पर चर्चा के दौरान कहा कि हमारे देश में
बोलने की स्वतंत्रता नहीं है।
यहां व्यक्तिगत बातचीत पर ही
जेल भेज दिया जाता है। आप किसी के
व्यक्तिगत जीवन पर कुछ बोल
नहीं सकते। निजी
बातचीत पर जेल हो सकती है
शनिवार, 23 जनवरी 2016
असहनशीलता पर केजरीवाल का पीएम पर निशाना
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
लोकप्रिय पोस्ट
-
पठानकोट विशेष: जब वो युद्ध में घायल हो जाता है तो अपने साथी से बोलता है : “साथी घर जाकर मत कहना, संकेतो में बतला देना; यदि हाल मेरी माता...
-
मनोजभाई हडीयल स्व : 2/January/2016 मैंने एक अच्छा मित्र खो दिया! ईश्वर उनकी आत्मा को शांति दे और उनके परिवार को इस दुःख को सहने की शक्ति...
-
भारत में लॉन्च हुआ मात्र 251 रुपये का सबसे सस्ता स्मार्टफोन Freedom251 ने दुनिया के सबसे सस्ते स्मार्टफोन को लॉन्च किया है। कंपनी Ringing ...
-
एक विशेष जानकारी राजस्थान मे उदयपुर शहर से बिस किमी दुर उमरड़ा एक गांव है वहां पर एक पैसिफिक नाम का होस्पिटल है जहां पर हर तरह कि बिमारी का...
-
दिल्ली पुलिस के कमिश्नर बीएस बस्सी ने सोमवार को बलात्कारियों से जुड़ा एक बड़ा बयान दे डाला है. उन्होंने कहा कि अगर देश का कानून इजाजत दे तो ...
-
आज कलम का कागज से, मै दंगा करने वाला हूँ। मीडिया की सच्चाई को मैं, नंगा करने वाला हूँ। मीडिया जिसको लोकतंत्र का, चौंथा खंभा होना था। खबरों क...
-
मुसलमानों को निशाना बनाकर वो हिन्दू को एकजुट कर वोट बैंक बनाती है, और दलितों को ये संघी जानते है की ये लतखोर हैं, ये कितना भी लात खायेंगे,...
-
Copy paste आप सभी साथी इस पर अपनी प्रतिक्रिया दे हजारो वर्षो पहले एशिया महाद्वीप में एक राजवंश रहा करता था जिसे हम इक्ष्वाकु राजवंश या सूर...
-
अगर आप भी इस फोन को यूज करना चाहते हैं तो आपको दो मई का इंतजार करना होगा. इस मोबाइल फोन को भारत की ही कंपनी ‘डोकोस’ लेकर आ रही है. कंपनी ...
-
1. Recruitment Services You can start your own firm of providing recruitment services to other companies. You just need good data of can...
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें