शनिवार, 23 जनवरी 2016

सबूत के साथ BJP को घेरेगी आम आदमी पार्टी

एमसीडी के खातों की जांच के लिए बनाई गई
कमिटी के गठन पर राजनीति शुरू हो गई है।
कुछ लोग दिल्ली सरकार पर सवाल खड़े कर रहे
हैं, जबकि कुछ का कहना है कि जांच से काफी
कुछ सामने आएगा।टाइमिंग के मायनेजांच के
पीछे दिल्ली सरकार की मंशा एमसीडी का
भ्रष्टाचार उजागर करने की है। आम आदमी
पार्टी शुरू से ही एमसीडी में भ्रष्टाचार की
बात करती आई है।
आखिर सरकार इस वक्त ही ऐसा क्यों कर रही
है, इसके राजनीतिक मायने निकाले जा रहे हैं।
भ्रष्टाचार पुख्ता करना चाहती है आप
जानकारों का कहना है कि सरकार की इस
जांच से बहुत कुछ सामने आ जाएगा। अब तक
आम आदमी पार्टी सिर्फ आरोप लगाती आई
है कि एमसीडी में भ्रष्टाचार है। जांच के
जरिए सामने आए तथ्यों के आधार पर आप
बीजेपी का घेराव करेगी। जांच के जरिए आप
भ्रष्टाचार की बात को पुख्ता करना चाहती
है ताकि बीजेपी के नेताओं को सबूतों के साथ
भ्रष्टाचारी कहा जा सके।
एमसीडी चुनाव पर निगाह जानकारों के
मुताबिक, सरकार की कवायद से साफ है कि
आप एमसीडी चुनाव में भ्रष्टाचार का मुद्दा
पूरी तरह हावी रखना चाहती है। इसी के तहत
यह कार्रवाई है। आप एमसीडी चुनाव
भ्रष्टाचार के मुद्दे को ऊपर रखकर लड़ना
चाहती है, इसलिए सारे सुबूत जुटाने की
कोशिश की जा रही है। गौरतलब है कि आम
आदमी पार्टी ने एमसीडी चुनाव लड़ने की
घोषणा की है। आप दावा भी कर रही है कि
एमसीडी चुनाव दिल्ली विधानसभा चुनाव
की तरह भारी बहुमत से जीतेगी।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

लोकप्रिय पोस्ट