जो लोग यह मानते हैं कि ईश्वर की पूजा-पाठ करने से शान्ति मिलती है, धनदौलत मिलती है और बिगङे काम बन जाते हैं । मेरा उन अन्धभक्तों से निवेदन है कि जब उनके दस बीस मिनट की पूजा पाठ करने से ही सारे कार्य सफल होजाते है, शांति मिलती है तो पूजा के टाइम को दुगना , तिगुना क्यों नहीं कर देते, ताकि आपको दुगना तिगुना लाभ , धनदौलत व शान्ति मिल सके । मैं तो सलाह दूंगा कि आप लोग अपना कामधन्धा व नौकरी छोङकर पूरे दिन कम से कम 8 घन्टे सुबह से शाम तक पूजा-पाठ कीजिये । ऐसा करने से भगवान जल्दी खुश होगा और आपको शान्ति, तरक्की व धनदौलत घर बैठे ही मिल जायेगी । **** **** **** भगवान से पंगा लेने वाले नास्तिकों को तो मेहनत करके ही खाना पङेगा । लेकिन आस्तिकों आप क्यों मूर्ख बन रहे हो । क्यों जाते हो नौकरी या मजदूरी करने इतनी ठन्ड में । **सभी आस्तिक अपने घरों में बैठ कर फुल टाइम पूजा-पाठ. करेंगें तो सर्दी भी कुछ हो जायेगी । जय भीम जय मूल निवासी
तो फिर दिन भर घर में बैठकर ॐॐॐॐॐ का जाप करते रहिये, क्यों जाते हो काम धन्धा करने ।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें