शुक्रवार, 12 फ़रवरी 2016

अफजल गुरु और इशरत जहां को कब्र से निकालना RSS की सोच

अफजल गुरु और इशरत जहां को कब्र से निकालकर झाड़ - पोंछकर आपके सामने खड़ा करने के पीछे नागपुर के राष्ट्रपुरोहितों की क्या सोच है?
1. डॉ. रोहित वेमुला ने देश के बहुजनों में अभूतपूर्व एकता पैदा कर दी है.
2. बीजेपी ने हाल के महीनों में एक भी चुनाव नहीं जीता है. बिहार का दर्द उतर नहीं रहा है. नरेंद्र मोदी के अपने बनारस जिले में ब्लॉक प्रमुख के चुनाव में बीजेपी के हाथ जीरो आया. पंजाब से लेकर केरल और तमिलनाडु से लेकर असम तक हार बीजेपी का मुंह ताक रही है.
3. जिस हैदराबाद नगर निगम की तीन में से दो लोकसभा सीटें बीजेपी गठबंधन के पास हैं, वहां दो फरवरी के स्थानीय चुनाव में बीजेपी गठबंधन को 150 में सिर्फ 4 सीटें आईं.
4. भारत के नेशनल कमीशन फॉर बैकवर्ड क्लासेस, NCBC ने OBC के लिए निजी क्षेत्र में आरक्षण की सिफारिश की है.
5. SC, ST कमीशन भी ऐसी सिफारिश करने वाले हैं.
6. सेंट्रल यूनिवर्सिटीज के वाइस चासलरों को जाति भेदभाव पर विचार करने के लिए बैठक करनी पड़ रही है. बैकलॉग पूरा करने का दबाव बढ़ रहा है.
7. मनुस्मृति ईरानी की विदाई पर बीजेपी में मंथन हो रहा है.
ऐसे वक्त में बहुजन लोग हक अधिकार की बात भूलकर सिर्फ हिंदू बन जाएं, इसके लिए दो मुसलमानों को कब्र खोदकर निकाला गया है. RSS के दिमाग को समझिए!

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

लोकप्रिय पोस्ट