बुधवार, 17 फ़रवरी 2016

डॉ.बाबासाहेब अम्बेडकर के बारे में दुनिया क्या कहती है-

अमेरिका:-"बाबासाहेब हमारे देश मे जन्मे होते तो हम उन्हें सूर्य कहते।"
-राष्ट्रपति ओबामा.

साऊथ आफ्रिका:-भारत से लेने लायक एक ही चीज़ है!वह है डॉ.अंबेडकर द्वारा लिखा संविधान।"
-नेल्सेन मंडेला

हंगरी :-"हमारी लड़ाई हम बाबासाहेब अंबेडकर की क्रांति के आधार पर लड़ रहे हैं।"

नेपाल:-"हमारा आने वाला संविधान भारतीय संविधान पर आधारित होगा।"
-PDC

पाकिस्तान:-"अगर हमारे देश में बाबासाहेब रहे होते तो हमें धार्मिक कट्टरता मिटाने में आसानी होती"(B Cel inPAK)

इंग्लैण्ड:-"अगर भारत को पूर्ण स्वतंत्रता चाहिये तो डॉ.अंबेडकर जैसे अनुभवी, निष्पक्ष राजनीतिज्ञ और समाजशास्त्री को संविधान सभा में होना ही चाहिये।"
-गवर्नर जनरल(आज़ादी से पहले)

जापान:-"डॉ.अंबेडकर ने मानवता की सच्ची लड़ाई लड़ी थी।"
(जापान में बाबासाहेब की मूर्ति लगाई जा रही है)

कोलंबिया यूनिवर्सिटी:-हमें गर्व है कि हमारी यूनिवर्सिटी में एक ऐसा छात्र पढ़ा जिसने भारत का संविधान लिखा।"
(यूनिवर्सिटी में मूर्ती स्थापना करते वक्त यूनिवसिर्टी प्रमुख)

भारत:-"मुझे अपने संविधान पर गर्व है और मेरे देश का संविधान ही यहाँ का राष्ट्रीय ग्रंथ है।"
- PM नरेंद्र मोदी

दुनिया के 100 से ज्यादा देशों ने बाबासाहेब के विचारों को अपनाया है।
पर जो सम्मान उन्हें दुनिया ने दिया वह सम्मान उन्हें अपने देश भारत ने कभी नहीं दिया क्योंकि भारत में जाति और धर्म की व्यवस्था आज भी मानवतावाद पर हावी है जो व्यक्ति के योगदान को नहीं जाति व धर्म को महत्व देती है।।
एक विश्वरत्न को जातिवादियों की छोटी मानसिकता ने जाति से जोड़कर उन्हें छोटा बता दिया!
अब हमें इस जातिवादी व्यवस्था में बदलाव् चाहिये।।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

लोकप्रिय पोस्ट