रविवार, 14 फ़रवरी 2016

देशद्रोही अगर कन्हैया कुमार है तो आप देशद्रोही कैसे नहीं

मैंने एक बार नहीं कई बार, बार बार JNU छात्र संघ अध्यक्ष कन्हैया कुमार के स्पीच का पूरा विडिओ देखा सोचा कुछ तो मिले जो देश-विरोधी हो, पर यकीन मानिये एक शब्द भी हमें देश-विरोधी नहीं मिला,
हाँ हमें स्पीच में मिला,
- कन्हैया कुमार संविधान की बात करता है,
- कन्हैया कुमार अधिकार की बात करता है,
- कन्हैया कुमार शांति की बात करता है,
- कन्हैया कुमार मुसलमानों की हक़ की बात करता है,
- कन्हैया कुमार दलितों की हक की बात करता है,
- कन्हैया कुमार किसानो की हक़ की बात करता है,
- कन्हैया कुमार बाबा साहेब आंबेडकर की बात करता है
- कन्हैया कुमार संघ की असलियत बताता है
- कन्हैया कुमार बताता है कि संघियों ने तिरंगा को पैरों तले कुचला था,
- कन्हैया कुमार बताता है कि देश में संविधान का राज नहीं चल रहा सब कुछ नागपुर से कण्ट्रोल हो रहा है,
- कन्हैया कुमार बताता है कि कसी संविधान की जगह मनुस्मृति को कानून बनाने का षड्यंत्र चल रहा है
- कन्हैया कुमार बताता है कि कैसे दलितों-मलेच्छों को वर्षों पैर की धूल समझता रहे हैं ये मनुवादी,
- कन्हैया कुमार मनुवाद का विरोध करता है
- कन्हैया कुमार मांग करता है कि दलितों को संविधान के अनुसार निजी संस्थानों में आरक्षण दो
- कन्हैया कुमार बताता है कि उसकी माँ एक आंगनवाड़ी सेविका है और उस माँ को भद्दी भद्दी गाली दे रहे हैं संघी
- कन्हैया कुमार बताता है कि जो किसी की माँ की इज्जत नहीं करते वो देश क्या इज्जत करेंगें.
- कन्हैया कुमार बताता है कि संविधान के अनुसार भारत एक देश है न की माँ
- कन्हैया कुमार बताता है कि ये संघी चाहते हैं कि देश में फिर से मनुस्मृति लागु हो और दलितों-मलेच्छों के माँ बहनों को दासी बना कर रखा जाये यही इनका इंसाफ है और हम ऐसे इंसाफ को नहीं मानते, ये अन्याय है अन्याय.
अगर उपरोक्त बाते कहना ‪#‎देश्द्रोहिता‬ है तो काका समेत देश की लगभग 80-90% जनता यही सोचती है, कितनो को घोषित कर रहे हैं देशद्रोही साहेब....??
अगर आपको यकीन न आये तो आप खुद देखिये कन्हैया कुमार की वो स्पीच और आप खुद तय करें देशद्रोही अगर कन्हैया कुमार है तो आप देशद्रोही कैसे नहीं... ....???????????????????????????????

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

लोकप्रिय पोस्ट