प्रश्न 1 :- आपका बेटा जेब खर्च के लिए जो पैसा लेता है वो नशे जुए आदि में उडाता है ।
तो आप क्या करेंगे ??
जवाब : यही स्तिथि आज देश की सरकारों की हो गयी है आप जिस पैसे को टेक्स मानकर देशहित में दिया मानते है वो दरअसल सरकार और सरकारी कर्मचारियों की अैयासी में खर्च होती है ।
प्रश्न 2:- अगर आपको पता चले की आपके बेटे को ड्रग्स की आदत पड़ गई है उस समय आप क्या करोगे ।
जवाब : सरकारी नेताओं और सरकारी कर्मचारियों की हालत आज यही हो गई है जो अपनी लतो के कारण आपका सम्मान तक छीन लेते है ।
प्रश्न 3:- अगर आपका बेटा आपके हर कार्य को करने के लिए रूपये मांगने लगे जबकि उसका सारा खर्चा आप ही चला रहे हो तो आप पर क्या बीतेगी
जवाब : सरकारी कर्मचारियों की सेलरी हमारे दिए टेक्स से जाती है उसके बाद भी वो हमारे कार्य के लिए घूस मांगते है ।
प्रश्न 4 :- अगर आपका बेटा आपको हमेशा कभी भी प्रताड़ित करे आपको मानसिक यातनाये दे । तो आप उसके लिए क्या कहोगे ?
जवाब : आज की सरकार और सरकारी कर्मचारी भी यही कर रहे है सरकार और सरकारी विभाग इसके लिए हमेशा तैयार खड़े रहते है की आपको कैसे लूटा जाय ।
आज आप अगर 1 रूपये की माचिस भी लेते है तो उस पर भी भरपूर टेक्स अदा करते है उसके लिए आपसे आय प्रमाण पत्र नही माँगा जाता है । यानी कोई भी ये नही कह सकता की आप टेक्स नही देते तो सरकार बहुआयामी टेक्स क्यों लादती जा रही है ।
रोज एक नये कर की जानकारी मिलती है ।
दरअसल ये तन्त्र बीमार हो गया है इसे कैंसर और एड्स जैसा घातक रोग हो गया है ।
इससे निपटने के लिए
" या तो आप बगावत करे "
या
" आप बगावत करे "
एक असहयोग आन्दोलन चलाने की आवश्यकता है । जब ये सब भूखे मरेंगे तो इन्हें आम जनता " आप " की समस्यायो का पता चलेगा ।
क्या आप इसके लिए तैयार है ??
क्या आप तैयार है इस भर्स्ट व्यवस्था के लिए या इसे दूर करने के लिए ।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें