मंगलवार, 16 फ़रवरी 2016

यही आपातकाल है .....

हार्दिक पटेल ,रोहित वेमुला ,कन्हैया के बाद
अगला  नम्बर किसका ?
बीजेपी की राजनीती ही नफरत के आधार पर चली है बीजेपी को पता है इस देश में नफरत जब खत्म हो जाएगी तो उनके मोटे पेट वाले सारे गुंडे घर बैठ जाएंगे मोदी सरकार बनने के बाद नफरत फैलाकर राजनीती करने के किस्से कुछ ज्यादा ही बढ़ गए है लव जिहाद ,बीफ,मुल्ला कांग्रेसी कुत्ता, हिन्दू ह्दय सम्राट ,सहित न जाने संघ ने कितने शब्दजाल गूँथ रखे है जिसे समय समय पर ये लोगो को मुर्ख बनाने के लिए करते रहते है और सबसे बड़ी बात इस बार की राजनीती में हिन्दू ह्दय सम्राट बनने का तरीका इतना आसान कर रखा है की हम और आप भी दो चार गालियां इस देश में समानता के अधिकार के साथ जी रहे एक समुदाय विशेष को दे दे और उसका 1 मिनट का वीडियो अपलोड कर दे तो तो अगली सुबह प्रांत के मुख्यमंत्री के रूप में भक्त हमारी चर्चा करते नजर आ जाएंगे हिन्दू ह्दय पर राज करने की कूटनीति आजकल काफी सफल फॉर्मला है उत्तर प्रदेश बंगाल में इन दिनों हिन्दू ह्दय सम्राट बंनाने का काम जोर शोर से चल रहा है क्योंकि अगले बरस तक यहाँ चुनाव है इसलिए इन राज्यो में इन दिनों अधिकांस धारा 144 लागू रहती है
एक आपातकाल 16 मई 2014 को अघोषित रूप से लागू हो चूका है इस आपतकाल की कोई औपचारिक घोषणा नही हुई है लेकिन लोकतन्त्र फिर घुटनो पर है जिसकी वजह विरोध की आवाज को दबाना है स्वत्रंत विचारो वाली संस्थानों पर संघी विचारधारा थोपी जा रही है अरुण जेटली, वसुंधरा राजे, पंकजा मुंडे, सुषमा स्वराज, नितिन गडकरी, शिवराज सिंह,डॉ रमन सिंह जैसे भृष्ट लोगो द्वारा सरकार चलाई जा रही है,
ललित मोदी जैसे लोगो को सम्मनित किया जा रहा है न्यायपालिका भी डगमगा गयी है मजबूरी में अमित शाह, सलमान और मासूमो का खून बाहने वाले भाजपाइयों को बाइज्जत बरी किया जा रहा है मिडिया की स्क्रिप्ट भी संघ के कार्यलय में लिखी जाने लगी है अगर यकीं नही होता तो कभी रजत शर्मा इण्डिया टीवी और सुधीर चौधरी जी न्यूज़, शो को अपने दिमाग के देखना समझ आ जाएगा विरोधीयो के दमन की शुरुआत तो 16 मई से हो गयी थी विरोधी नेताओ को सीबीआई का डर या छापेमारी और हार्दिक,रोहित,कन्हैया जैसे प्रखर आवाज वालो को राष्ट्रविरोधी बताकर जेल में ठूसकर विरोधियो का दमन किया जा रहा है यही आपातकाल है .......

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

लोकप्रिय पोस्ट