शुक्रवार, 1 जुलाई 2016

TRUECALLER डाउनलोड करना नहीं है खतरे से खाली – true caller information

 जब भी आप इसे इनस्टॉल करते है प्रत्येक एप्लीकेशन कुछ परमिशन आपसे मांगती है और हमे एक इलेक्ट्रॉनिक एग्रीमेंट जो है वो एक्सेप्ट करना होता है और हम में से अधिकतर लोग जो है वो बिना कुछ पढ़े ही इसे एक्सेप्ट करते है क्योकि हम भारतीयों के पास बड़ा कम समय होता है अपने आलस को जाहिर करने का तो हम यूँही इसे कर देते है ।
   जबकि एग्रीमेंट और परमिशन जब हम अक्सपेट करते है तो हम अपनी कांटेक्ट लिस्ट जो है वो साझा करने की अनुमति देते है TRUECALLER एप्लीकेशन को और हमारे फ़ोन बुक में सारे फ़ोन नंबर TRUCALLER के सर्वर के साथ साझा हो जाते है यही वजह है कि जितने अधिक लोग इनस्टॉल करते है उतना ही डेटाबेस मज़बूत होता जाता है और यह एप्लीकेशन करीब करीब हर फ़ोन नंबर को बताने में सक्षम है आज के दौर में क्योकि हम में से अधिकतर कांटेक्ट लोगो के नाम से या उनके काम से सेव करते है जैसे कि ” SUMIT DOODHWALA ” तो आप देखते है कि बहुतेरे बार  कांटेक्ट सर्च करते समय ठीक उसी पैटर्न में आता है जैसे हम उसे अपने दोस्तों या हमारे फ़ोन में उसे सेव करते है न कि उसके रियल नाम  के साथ 

   कैसे बचें : चूँकि ऐसा नहीं  है कि इतनी आसानी से हम लोग हमारी आइडेंटिटी को साझा होने से रोक सकते है क्योकि अगर हम एप्लीकेशन नहीं इनस्टॉल करते है तो भी हमारा फ़ोन नंबर कई दोस्तों की कांटेक्ट LIST में होगा और उन सबको हम ये इनस्टॉल करने से नहीं रोक सकते तो भी TRUECALLER की ऑफिसियल वेबसाइट एक ऑप्शन देती है अपने नंबर को उनके डेटाबेस से REMOVE का और उसके लिए आप निम्न लिंक पर जाएँ 

http://www.truecaller.com/unlist

इसकी मदद से आप अपने कांटेक्ट नंबर को पब्लिक से छुपा सकते है ।
लेकिन ध्यान रहे अगर अपने TRUECALLER को कभी इनस्टॉल किया है तो आपको सबसे पहले अपने account को निष्क्रिय करना होगा एप्लीकेशन का इस्तेमाल करके |

अधिक जानकारी  और सवाल के लिए नीचे कमेंट करे 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

लोकप्रिय पोस्ट