रविवार, 10 जुलाई 2016

ज्योतिष

अगर जोतिष सच होते तो जन्म पत्री और कुंडलियां आदि मिला कर किये हुए विवाहो में कभी  तलाक ना होता।

अगर नजर लगने से बिज़नेस में घाटा आता तो बिल गेट्स , अम्बानी जैसे कब के सड़क पर आ जाते क्योंकि इनको तो सारी दुनिया नजर लगाती है।

अगर सूरज को चढ़ाया पानी सूरज तक जाता तो हमारी जनता ने सूरज अब तक ठंडा कर दिया होता।

अगर पंडितो के हवन और ग्रंथिओ के अखंड पाठ करवाने से भविष्य बदल जाता तो अब तक इन लोगो के बच्चे जरूर अरबपति होते।

             ।। जरा सोचो।।     
।। सारे फल कर्मो पर आधारित हैं धर्म पर नहीं।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

लोकप्रिय पोस्ट