आदरणीय मोदी जी,
कुछ दिन पहले आपके लोकसभा में दिये भाषण को सुना! आप के भाषण का एक मुख्य अंश था जिस पर आपने बिना नाम लिए राहुल जी पर तंज कसा कि कुछ लोगों का शरीर तो बढ़ जाता है, परन्तु दिमाग का विकास नहीं होता है! उन्हें चीजों को समझने में वक़्त लगता हैं! सीधे शब्दों में मैं कहूँ तो आपने राहुल जी को मंद्बुद्दी कहा! अब आप देश के प्रधानमंत्री हैं, तो मैंने आप की बात का विश्लेषण किया तो पाया की आप दुर्भाग्यवश इस देश के पहले मंद्बुद्दी (पप्पू) प्रधानमंत्री हैं! क्यूंकि आप को देश की जनता की भावना को समझने में समय लगता हैं! जब आप अपने मूर्खतापूर्ण निर्णय देश के लोगों पर थोपते हैं और जनता आप का प्रतिकार करती हैं! तब बहुत ही ज्यादा सोचने के बाद आपको बात समझ आती हैं! राहुल जी तो भली-भांति ये सब जानते है तभी हमेशा इन मुद्दों के साथ तत्काल खड़े हो जाते हैं! ये बात मैं इसलिए नहीं कह रहा की मैं राहुल जी का समर्थक हूँ, ये बात मैं आपके किये कार्यों का तथ्यात्मक विश्लेषण करने के बाद कह रहा हूँ! आपके द्वारा किये कार्यों का विश्लेषण निम्न हैं!
1. भूमि अधिग्रहण बिल- किसान विरोधी इस बिल को आप लाये! समझने में आपको महीनों लग गए की ये बिल किसान विरोधी हैं! मोदी जी आपके मंदबुद्धि होने के फलस्वरूप कई किसानों ने अपने प्राणों की आहुति दे दी! राहुल जी ना खड़े होते इस मुद्दे के विरोध में तो आप ने किसानों के भविष्य में अँधेरा लिख दिया होता!
2. आधार कार्ड- आधार को आधारहीन कहने वाली विपक्षी पार्टी को सत्ता में आने के बाद इसके फायदे समझ आये! मोदी जी आपके मंदबुद्धि होने के कारण ही पूरा देश आधार कार्ड के मुद्दे पर गुमराह हुआ और जब सत्ता में आये तो आधार पर आधारित डायरेक्ट सब्सिडी जैसी स्कीमों का क्रेडिट खुद लेने लगे!
3. मनरेगा- पिछले साल के संसद सत्र में मोदी जी बोले “ मैं मनरेगा जैसी योजना चलाने की बेवकूफी नहीं कर सकता हूँ! ” और इस साल आप ने इस साल इस योजना का बजट बढ़ाकर इसे राष्ट्रीय गौरव कहने लगे! मोदी जी आप के मंदबुद्धि होने के कारण शायद ये योजना बंद हो जाती, लेकिन राहुल जी के डर ने गरीब वर्ग की रोजी रोटी बचा ली!
4. जी.एस.टी.- इस बिल को कांग्रेस लायी तो आपने इसका विरोध किया! लेकिन सत्ता में आने के बाद आप को समझ आया की ये बिल जनता के हित में है! कांग्रेस इसे आप के द्वारा लाये जाने पर भी इसे पास करना चाहती हैं, लेकिन टैक्स की कम दरों के समर्थन में हैं! मोदी जी आप इतने मंदबुद्धि है की आप को अभी भी जनता का हित समझ नहीं आ रहा है!
5. एफ डी आई – जब आप की पार्टी विपक्ष में थी तो कहती थी कांग्रेस इस बिल के माध्यम से कांग्रेस इस देश को बेच देना चाहती हैं! अब आप तो रक्षा सौदों में तक इसे ले आये! मोदी जी आपके मंद्बुद्धि होने की वजह से वर्षों देश का विकास रुका रहा!
6. काला धन- काले धन पर तो मोदी जी आप ने मंदबुद्धि होने के साथ-साथ बड़बोले होने का भी परिचय दिया! आपकी फेयर एंड लवली स्कीम ने तो देश के चोरों को क्लीन चिट दे दी! अब ये आपने मंदबुद्धि होने के कारण किया या अपने कुछ हितेषियों को फायदा पहुँचाने के लिए ये जांच का विषय है!
दुर्भाग्यपूर्ण हैं यह देश के लिये लेकिन सत्य यही है! ये कुछ प्रमुख मुद्दे हैं, जो साबित करते है देश के असली मंदबुद्धि (पप्पू) आप हैं मोदी जी, राहुल जी नहीं,राहुल जी बेहतर समझते हैं जनभावना और जनहित को!
सौ- लेखक - राजकुमार जेफ,नाशिक
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें