बुधवार, 6 जनवरी 2016

जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री मुफ्ती मोहम्मद सईद का निधन

जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री मुफ्ती मोहम्मद सईद की
दिल्ली एम्स अस्पताल में मौत हो गई. वह पिछले 14
दिनों से अस्पताल में भर्ती थे.
79 साल के सईद को 24 दिसंबर को गर्दन में दर्द और
बुखार के बाद एम्स में भर्ती किया गया था.
उन्हें सेप्सिस, प्लेटलेट्स कम होने और निमोनिया की
परेशानी थी. सईद ने पिछले साल एक मार्च को
पीडीपी-बीजेपी गठबंधन सरकार के मुख्यमंत्री के
तौर पर कामकाज संभाला था. सईद ने पिछले साल
नवंबर में जम्मू में में खुद भी संकेत दिया था कि वह
अपनी बेटी महबूबा मुफ्ती को कमान सौंपना
चाहेंगे.
बताया जा रहा है कि सईद की सेहत में कोई सुधार
नहीं हो रहा था. उन्हें निमोनिया से ग्रसित
बताया जा रहा था.
पिछले तीन दिनों से वह किसी तरह के पॉजिटिव
चिन्ह नहीं दिखा रहे थे, जिसके बाद कश्मीर में उनके
परिवार को सूचना देकर बुला लिया गया था.

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

लोकप्रिय पोस्ट