एक झील जिसमे जो गया वो बन गया पत्थर
Amazing Lake
आपने राजा मिडास की कहानी तो जरुर सुनी
होगी जो जिस चीज़ को भी छुता है वो सोने की
बन जाती है लेकिन क्या आपने ऐसी झील के बारे में
सुना है जिसके पानी को जो भी छुता है वो पत्थर
बन जाता है ? आज हम आपको एक ऐसी ही झील के
बारे में बता रहे है यह है यह है उत्तरी तंजानिया की
नेट्रान लेक।
फोटोग्राफर निक ब्रांड्ट जब उत्तरी तंजानिया की
नेट्रान लेक की तटरेखा पर पहुंचे तो वहां के दृश्य ने
उन्हें चौंका दिया। झील के किनारे जगह-जगह पशु-
पक्षियों के स्टैच्यू नजर आए। वे स्टैच्यू असली मृत
पक्षियों के थे। दरअसल झील के पानी में जाने वाले
जानवर और पशु-पक्षी कुछ ही देर में कैल्सिफाइड
होकर पत्थर बन जाते हैं।
एक झील जिसमे दबा है अरबो का खजाना
Brandt अपनी नई फोटो बुक 'Across the Ravaged
Land' में लिखते है की "कोई भी निश्चित रूप से नहीं
जानता है की ये कैसे मरे पर लगता है की लेक की
अत्यधिक रिफ्लेक्टिव नेचर ने उन्हें दिग्भ्रमित किया
फलस्वरूप वे सब पानी में गिर गए। " वो आगे लिखते है
की " पानी में नमक और सोडा की मात्रा बहुत ही
जयादा है, इतनी जयादा की इसने मेरी कोडक
फिल्म बॉक्स की स्याही को कुछ ही सेकंड में जमा
दिया। पानी में सोडा और नमक की ज्यादा
मात्रा इन पक्षियों के मृत शरीर को सुरक्षित रखती
है।"
Son Doong- विशव की सबसे बड़ी गुफा
इन पक्षियों के फोटो का संकलन ब्रांड्ट ने अपनी नई
किताब 'Across the Ravaged Land' में किया है।
यह किताब उस फोटोग्राफी डाक्यूमेंट का तीसरा
वॉल्यूम है, जिसे निक ने पूर्वी अफ्रीका में जानवरों
के गायब होने पर लिखा है।
पानी में अल्कलाइन का स्तर पीएच9 से पीएच 10.5
है, यानी अमोनिया जितना अल्कलाइन। लेक का
तापमान भी 60 डिग्री तक पहुंच जाता है। पानी में
वह तत्व भी पाया गया जो ज्वालामुखी की राख
में होता है। इस तत्व का प्रयोग मिस्रवासी ममियों
को सुरक्षित करने के लिए रखते थे।
The Maeklong Food Market- रेलवे ट्रैक पर बसा
मार्केट
वो अपनी किताब में आगे लिखते है " सारे प्राणी
calcification के कारण चट्टान की तरह मजबूत हो चुके
थे इसलिए बेहतर फोटो लेने के लिए हम उनमे किसी
भी तरह का बदलाव नहीं कर सकते थे इसलिए फोटो
लेने के लिए हमने उन्हें वैसी ही अवस्था में पेड़ो और
चट्टानों पर रख दिया।"
शनिवार, 2 जनवरी 2016
Amazing Lake
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
लोकप्रिय पोस्ट
-
पठानकोट विशेष: जब वो युद्ध में घायल हो जाता है तो अपने साथी से बोलता है : “साथी घर जाकर मत कहना, संकेतो में बतला देना; यदि हाल मेरी माता...
-
मनोजभाई हडीयल स्व : 2/January/2016 मैंने एक अच्छा मित्र खो दिया! ईश्वर उनकी आत्मा को शांति दे और उनके परिवार को इस दुःख को सहने की शक्ति...
-
भारत में लॉन्च हुआ मात्र 251 रुपये का सबसे सस्ता स्मार्टफोन Freedom251 ने दुनिया के सबसे सस्ते स्मार्टफोन को लॉन्च किया है। कंपनी Ringing ...
-
एक विशेष जानकारी राजस्थान मे उदयपुर शहर से बिस किमी दुर उमरड़ा एक गांव है वहां पर एक पैसिफिक नाम का होस्पिटल है जहां पर हर तरह कि बिमारी का...
-
दिल्ली पुलिस के कमिश्नर बीएस बस्सी ने सोमवार को बलात्कारियों से जुड़ा एक बड़ा बयान दे डाला है. उन्होंने कहा कि अगर देश का कानून इजाजत दे तो ...
-
आज कलम का कागज से, मै दंगा करने वाला हूँ। मीडिया की सच्चाई को मैं, नंगा करने वाला हूँ। मीडिया जिसको लोकतंत्र का, चौंथा खंभा होना था। खबरों क...
-
मुसलमानों को निशाना बनाकर वो हिन्दू को एकजुट कर वोट बैंक बनाती है, और दलितों को ये संघी जानते है की ये लतखोर हैं, ये कितना भी लात खायेंगे,...
-
Copy paste आप सभी साथी इस पर अपनी प्रतिक्रिया दे हजारो वर्षो पहले एशिया महाद्वीप में एक राजवंश रहा करता था जिसे हम इक्ष्वाकु राजवंश या सूर...
-
अगर आप भी इस फोन को यूज करना चाहते हैं तो आपको दो मई का इंतजार करना होगा. इस मोबाइल फोन को भारत की ही कंपनी ‘डोकोस’ लेकर आ रही है. कंपनी ...
-
1. Recruitment Services You can start your own firm of providing recruitment services to other companies. You just need good data of can...
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें