बुधवार, 21 अक्टूबर 2015

BJP धोखेबाजो की पार्टी हैं

(एमएनएस- महाराष्ट्र नवनिर्माण
सेना) प्रमुख राज ठाकरे ने बीजेपी
(भारतीय जनता पार्टी) पर निशाना
साधते हुए कहा कि यह धोखेबाजों की
पार्टी है. जिले के कल्याण में पार्टी
कार्यकर्ताओं की एक बैठक को संबोधित
करते हुए ठाकरे ने कहा कि बीजेपी का
दूसरा नाम ‘धोखा’ है और यह धोखेबाजों
की पार्टी है.
महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस पर
निशाना साधते हुए एमएनएस प्रमुख ने कहा
कि वह ऐसे पैकेज बांट रहे हैं जैसे कोई सगाई के
दौरान मिठाई यानी ‘साखरपुडपा’ बांट
रहा हो. अच्छे दिनों का वादा करने वाली
बीजेपी को राज ने आम चुनाव 2014 में
समर्थन दिया था. अब राम जेठमलानी से
लेकर अन्ना हजारे तक की तर्ज पर उन्हें भी
यही लगता है कि अच्छे दिनों के नाम पर
सबको बेवकूफ बनाया गया है.

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

लोकप्रिय पोस्ट